HomeJharkhand Newsवीरेंद्र राम के बाद ED की रडार पर अब इंजीनियर रामपुकार राम...

वीरेंद्र राम के बाद ED की रडार पर अब इंजीनियर रामपुकार राम : उनके ही विभाग में साथ करते हैं काम

मिरर मीडिया : ED के लगातार कार्रवाई के क्रम में ग्रामीण कार्य विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के बाद अब ईडी ने एक और इंजीनियर रामपुकार राम के यहां दबिश दी है।
जानकारी के अनुसार रामपुकार राम भी ग्रामीण कार्य विकास विभाग में ही इंजीनियर है और वीरेंद्र राम के साथ ही काम किया करते थे।

खबर के अनुसार चीफ इंजीनियर विरेंद्र राम से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर ही रामपुकार राम के यहां छापेमारी की गई। आशंका जताई जा रही है कि राम पुकार राम भी विरेंदर राम के साथ भ्रष्टाचार में बराबर के साथी थे।

विदित हो कि ठेके के आवंटन मामले में कई तरह की अनियमितता की बात सामने आने के बाद चीफ इंजीनियर विरेंद्र राम फिलहाल ईडी के रिमांड पर है और लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular