मिरर मीडिया : ED के लगातार कार्रवाई के क्रम में ग्रामीण कार्य विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के बाद अब ईडी ने एक और इंजीनियर रामपुकार राम के यहां दबिश दी है।
जानकारी के अनुसार रामपुकार राम भी ग्रामीण कार्य विकास विभाग में ही इंजीनियर है और वीरेंद्र राम के साथ ही काम किया करते थे।
खबर के अनुसार चीफ इंजीनियर विरेंद्र राम से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर ही रामपुकार राम के यहां छापेमारी की गई। आशंका जताई जा रही है कि राम पुकार राम भी विरेंदर राम के साथ भ्रष्टाचार में बराबर के साथी थे।
विदित हो कि ठेके के आवंटन मामले में कई तरह की अनियमितता की बात सामने आने के बाद चीफ इंजीनियर विरेंद्र राम फिलहाल ईडी के रिमांड पर है और लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है।