डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद संसदीय क्षेत्र की सभी छह विधानसभा सीटों पर बुधवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम और अन्य पोलिंग सामग्रियां जमा करने का दौर शुरू हो गया। सिंदरी (38), निरसा (39), धनबाद (40), झरिया (41), टुंडी (42), और बाघमारा (43) विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां कृषि बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में पहुंचीं। यहां सभी अनिवार्य औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद संबंधित विधानसभा के लिए बनाए गए काउंटरों पर एआरओ की उपस्थिति में सामग्री रिसीव की गई।
मतदान सामग्री रिसीव के लिए विशेष व्यवस्था
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि धनबाद संसदीय क्षेत्र के 2372 मतदान केंद्रों की ईवीएम और पोलिंग सामग्रियां जमा की गई हैं। इसके लिए विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। सुगमता से कार्य संपन्न कराने के लिए हर काउंटर पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्टर पदाधिकारियों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है।
स्ट्रांग रूम सील, कड़ी सुरक्षा में रहेगा 23 नवंबर तक
सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री रिसीव करने के बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया । उपायुक्त ने बताया कि स्ट्रांग रूम 23 नवंबर 2024 को मतगणना तिथि तक कड़ी सुरक्षा में रहेगा। इस दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
तमाम पदाधिकारी रहें मौजूद
इस प्रक्रिया मे उपायुक्त माधवी मिश्रा के साथ 38 सिंदरी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार, 39 निरसा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, 40 धनबाद के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार, 41 झरिया के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, 42 टुंडी के निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, और 43 बाघमारा के निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।