डिजिटल डेस्क । मिरर मीडिया :हिमाचल में बादल फटने से 3 की मौत, 50 से अधिक लोग हुए लापता: वायनाड के बाद हिमाचल प्रदेश से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है । जहां राजधानी शिमला और मंडी जिले में बादल फटने से भरी तबाही मची है।
50 से अधिक लोग हुए लापता
शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फट गया है। इसके साथ ही मंडी के पधर उपमंडल के थलटूखोड़ इलाके में भी बादल फटने से भारी तबाही मची है। इन दोनों ही जिलों में बादल फटने से 50 लोग लापता हो गए हैं। वहीं अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है।
NDRF की 14 टीमें हुईं तैनात
जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर फिलहाल एनडीआरएफ की 14 टीमें मौजूद हैं। कुल्लू, मंडी और शिमला में कुल 6 घटनाएं हुई हैं। जिनमें से 3 बादल फटने और 1 अचानक बाढ़ की घटना सामने आई है। कुल 3 लोगों की मौत हो गई है और 52 लोग अभी भी लापता हैं।
जेपी नड्डा ने सीएम सुक्खू से की बात
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का संज्ञान लिया है। जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर हालात की जानकारी ली है और केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री नड्डा ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से बात कर के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।