मिरर मीडिया धनबाद : प्रिंस खान अपने उत्तेजित बयानों और वीडियो को लेकर आए दिन चर्चा में बना हुआ है। प्रिंस खान और इक़बाल खान के बीच की दुश्मनी एक बार फिर बयानों और वीडियो के द्वारा वायरल है। वासेपुर के इक़बाल खान का बुधवार कोर्ट में पेशी के दौरान दिये गए बयानों के बाद प्रिंस खान ने इंटरनेट मीडिया पर इकबाल के खिलाफ जुबानी जंग से अपनी भड़ास निकाली।
वायरल संदेश में प्रिंस खान ने लिखा है कि एसएसपी साहब, बस आधा घंटा की मोहलत दे दीजिए। इकबाल को मारकर हम खुद आत्मसमर्पण कर देंगे। हालांकि बुधवार की रात मीडियाकर्मियों को भी प्रिंस खान ने इस संबंध में एक मैसेज भेजा है, जिसमें लिखा है, ‘अरे इकबाल कनिया उर्फ टेढ़ू, ना तो तेरे डर से, ना ही तेरे बाप के डर से छुपे हैं हम तो। सही में काना है… देख नहीं रहा है तुम…। हम सही में पूल खेल रहे हैं। तुम लोग तो सही में आतंकवादी है, जो बेटा के चक्कर में तुम्हारी मां बहू को जला देती है।
प्रिंस खान ने लिखा है कि एसएसपी साहब, बस आधा घंटा दे दीजिए, इकबाल कनिया को हम औकात बता देंगे। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इसपे (इकबाल पर) सीसीए मत लगाइएगा।
इतना ही नहीं प्रिंस खान ने एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया गया है। इसमें धमकी दे रहा शख्स बोल रहा है कि क्या सोच कर कॉम्प्रोमाइज किया था, कि इसके बाद लाला खान को मार देंगे तो कोई हल्ला-हंगामा नहीं होगा! अभी देखो ना कैसे चुन-चुन के मारेंगे तुम्हारे एक-एक आदमी को। ऐसा-ऐसा हथियार मंगाए हैं, ना तुम देखा होगा कभी अपनी जिंदगी में, ना तुम्हारा बाप। अब बचाना होगा अपनी मां को जेल जाने से।देखेंगे, कैसे बचाता है, कितना पैसा खर्च करता है। इंतजार कर अब।