कृषि यंत्रीकरण को मिलेगी रफ्तार: जमुई में DLEC बैठक में किसानों के चयन एवं कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापना पर अहम फैसले

KK Sagar
1 Min Read

जमुई। जिला पदाधिकारी, जमुई की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों के चयन हेतु जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति (DLEC) की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला उद्यान पदाधिकारी ने कस्टम हायरिंग सेंटर (कृषि यंत्रीकरण) से संबंधित सभी क्रियान्वयन बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले में 5 कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित है।
इस योजना के तहत विभाग द्वारा चयनित किसानों को 4 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
किसानों का चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कृषि यंत्रीकरण योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसकी जानकारी मिले और लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त हो सकें।

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण एवं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....