मिरर मीडिया : विश्व एड्स दिवस के मौके पर धनबाद जिला स्वास्थ्य समिति के बैनर तले कई गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा समेत सदर अस्पताल से जुड़े कई चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं सहिया सम्मिलित हुई।
रैली के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने की कोशिश थी कि एड्स से बचाव ही इलाज है। अगर एक बार यह बीमारी किसी को हो गई तो वह आजीवन इससे मुक्त नहीं हो सकता और उसे जीवन भर दवाइ खानी पड़ेंगी। ऐसे में असुरक्षित यौन संबंध से बचें, ड्रग एडिक्ट युवाओं में एड्स बीमारी की संख्या तेजी से बढ़ रही है क्योंकि एक ही सुई से सभी ड्रग्स लेते हैं। हालिया आंकड़े चौंकाने वाले हैं जिसमें वैसे युवाओं की संख्या सर्वाधिक है जो सामूहिक रूप से ड्रग्स लेते हैं।