चाईबासा। एआईडीएसओ ने कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा में कुलपति के समक्ष विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर छात्र-प्रदर्शन किया गया। संगठन ने स्नातक और स्नातकोत्तर नामांकन के लिए पोर्टल को पुनः चालू करने और सभी योग्य छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित करने की मांग की। घाटशिला कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई, जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज और सिंहभूम कॉलेज, चांडिल में एमएससी गणित की पढ़ाई, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में एमए हिंदी और इंग्लिश में पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की। शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली करने की मांग की। वहीं मांगे को लेकर ज्ञापन के माध्यम से 48 घंटे की आंदोलन चेतावनी देते हुए कुलपति का पुतला दहन किया। इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा, उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, बबीता सोरेन, सचिव सविता सोरेन, कोषाध्यक्ष झरना महतो, किशोर, आलोक, नंदनी, पूजा, आरती सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।