जमशेदपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर कमिटी की ओर से जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से जैक सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में इंटर की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया है। नगर अध्यक्ष शुभम झा ने कहा कि हर वर्ष मैट्रिक के रिजल्ट में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या बढ़ रही है लेकिन वर्कर्स कॉलेज में 2010 में 918 सीट था लेकिन आज 2022 में सीट 512 कर दिया गया है। इस वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट लगभग 90% है लेकिन सीटो की संख्या बहुत कम है। जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में, पटमदा, बोड़ाम, चक्रधरपुर, चांडिल और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र पढ़ने आते है। मात्र एक सरकारी महाविद्यालय और सीट नही बढ़ने के कारण निजी महाविद्यालय छात्रों का आर्थिक दोहन कर रहा है। इसीलिए इंटरमीडिएट के आर्ट्स में 2 यूनिट (252) और कॉमर्स में 1 यूनिट (126) सीट बढ़ाया जाए। ज्ञापन सौंपने में नगर अध्यक्ष शुभम झा, उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, अमित कुमार,चंदन,विशाल,विवेक सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।