दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी से हवाई उड़ानें प्रभावित, 100 से अधिक फ्लाइट लेट

KK Sagar
2 Min Read

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सर्वर में शुक्रवार को अचानक आई तकनीकी खराबी से हवाई संचालन व्यवस्था प्रभावित हो गई। इस वजह से 100 से अधिक उड़ानों में देरी हो रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “सिस्टम में तकनीकी समस्या के चलते उड़ान संचालन में देरी हो रही है। हमारी तकनीकी टीम डायल (DIAL) सहित सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने में जुटी हुई है।”

सूत्रों के अनुसार, सर्वर की खराबी से एयरपोर्ट की उड़ान नियंत्रण व्यवस्था अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है। आगमन और प्रस्थान, दोनों ही तरह की उड़ानों पर इसका असर पड़ा है। बोर्डिंग गेट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है और कई फ्लाइट्स को रनवे पर इंतजार करना पड़ रहा है।

विमानन कंपनियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें। एयर इंडिया की ओर से यात्रियों को सूचित किया गया है कि “तकनीकी समस्या के समाधान पर काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही परिचालन सामान्य हो जाएगा।”

फिलहाल, ATC की तकनीकी टीम खराबी को दुरुस्त करने में जुटी हुई है, ताकि उड़ान संचालन को सामान्य किया जा सके। यात्रियों से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी आग्रह किया है कि वे अपनी उड़ानों से जुड़ी जानकारी एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर चेक करते रहें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....