डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: सोमवार शाम को वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान आगरा जिले के कागारौल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बघा सोनिगा गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर खेतों में विमान गिरते ही आग लग गई। इस हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट ने समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से सुरक्षित बाहर निकल गए।
दुर्घटना के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, मिग-29 विमान ग्वालियर एयरबेस से एक सैन्य अभ्यास के तहत उड़ान पर था। उड़ान के दौरान किसी तकनीकी खामी के कारण सोमवार शाम को यह विमान कागारौल क्षेत्र में क्रैश हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और चारों ओर धुएं के बादल छा गए। दोनों पायलट पैराशूट के जरिए सुरक्षित उतर गए, जिससे किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।
घटनास्थल पर पहुंची वायुसेना की टीम, जांच जारी
दुर्घटना की सूचना मिलते ही वायुसेना की विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पायलटों को पैराशूट से उतरते देखा और दोनों सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई, लेकिन वायुसेना की टीम ने लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने का निर्देश दिया है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।