मिरर मीडिया : दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर इस सीजन में पहली बार गुरुवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। इसी के मद्देनज़र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे। वहीं दिल्ली नगर निगम ने एक अलग आदेश में कहा कि उसके स्कूलों में कक्षाएं अगले दो दिनों तक नहीं चलेंगी। इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण वैज्ञानिकों ने अगले दो हफ्ते में प्रदूषण और बढ़ने का अनुमान जताया है।
दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच गया है। दिल्ली के लोगों ने पॉल्यूशन की मार से बचने के लिए मास्क पहना शुरू कर दिया है। दिल्ली के हरिनगर में 620 AQI रिकॉर्ड किया गया। नारायणा में 608 AQI दर्ज हुआ। वहीं, दिल्ली कैंट में 568 AQI और वंसत कुंज में 610 AQI रिकॉर्ड हुआ। दिल्ली की जनता बढ़ते प्रदूषण से परेशान है।
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। आज दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। सीपीसीबी के मुताबिक, नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 413 है। यह ‘गंभीर’ कैटेगरी में पहुंच गई है। वहीं, नोएडा के सेक्टर 125 में एक्यूआई 400 है। सेक्टर 62 में एक्यूआई 483 और सेक्टर 1 में एक्यूआई 415 पहुंच गया है।
बता दें कि ठंड के दस्तक के साथ ही दिल्ली में पॉल्यूशन का खतरा बढ़ गया है। कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। दिल्ली सरकार ने ग्रैप थ्री लागू किया। इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। प्रदूषण के मुद्दे पर वे चर्चा करेंगे। गोपाल राय ने कहा कि बीते 200 दिनों से हवा की गुणवत्ता एक दम अच्छी थी, पर अब आने वाले 15 दिन बेहद अहम होंगे।