मिरर मीडिया : रूस युक्रेन युद्ध का असर अब ईंधन पर भी पड़ने लगा है। जिसका असर विमान ईंधन की बढ़ती हुई कीमतों में दिखाई देने लगा है। वहीं तेल की मार के असर को कम करने के लिए विमानन कंपनियों ने यात्री किराये में इजाफा कर दिया है। विमानन कंपनियों के इस कदम से कुछ रूट्स पर तो हवाई किराया करीब दोगुना हो गया है।
दिल्ली-मुंबई, हैदराबाद-दिल्ली और चेन्नई-दिल्ली जैसे व्यस्त मार्गों पर औसत किराया एक साल पहले की तुलना में 50 से 60 अधिक हो गया है। ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल Ixigo के आंकड़ों के मुताबिक से यह किराया एक साल पहले के किराए की तुलना में लगभग 60% अधिक है।
इसी अवधि के लिए हैदराबाद-दिल्ली, चेन्नई-दिल्ली और मुंबई-बेंगलुरू मार्गों पर किराया एक साल पहले के किराए की तुलना में क्रमशः 60%, 64% और 44% अधिक है। जबकि कोलकाता-दिल्ली का किराया 43 फीसदी और दिल्ली-बेंगलुरू का किराया 36 फीसदी बढ़ा है।