जमशेदपुर : सोनारी सी रोड में 29 जुलाई को अहले सुबह गोली मारकर अपराधियों ने अजय साह उर्फ टिंकू की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए 4 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सोनारी के दोमुहानी स्थित निर्मल नगर कमार बस्ती का रहने वाला गुड्डू गोस्वामी, सोनारी के ही न्यू ग्वाला बस्ती का रहने वाला अंकुर सिंह, सोनारी के खूंटाडीह का रहने वाला जीतू प्रसाद और खूंटाडीह के रहने वाले राहुल महतो हैं। जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पूरी साजिश के तहत अजय की हत्या की गई थी। गुड्डू ने अजय की हत्या की सुपारी ली थी। अंकुर सिंह और जीतू प्रसाद घटना स्थल पर मौजूद थे। गुड्डू और राहुल महतो ने रेकी की थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार और लोग शामिल है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी रिवालवार के साथ 11 गोली और दो मैगजीन, घटना में प्रयुक्त बाइक, एक स्कार्पियो और तीन मोबाइल बरामद किया है। जब्त कार मनीष सिंह के नाम पर दर्ज है। जुगसलाई में मार्च में हुए विवाद में बदला लेने के लिए अजय की हत्या की गई। होली के दिन मनीष सिंह और राजू के बीच जमकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में मनीष राजू के साथ-साथ इसके करीबियों की भी हत्या करवाना चाहता था। जेल जाने के बाद उसकी मुलाकात गुड्डू गोस्वामी से हुई थी। मनीष को सूचना मिली थी कि अजय अपने साथी राजू का बदला लेना चाहता था। वह दो बड़े नेताओं के साथ मिलकर मनीष की हत्या करना चाहता था। मनीष ने अपने खर्च पर गुड्डू की जमानत करवाई। मई माह में गुड्डू जेल से बाहर आ गया और अजय की रेकी करने लगा। इस बीच उसने हथियार का भी इंतजाम कर लिया। मनीष के जेल से बाहर आते ही मनीष के इशारे पर अजय की हत्या कर दी गई। एसएसपी ने बताया कि अजय की हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई थी। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।