महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा हादसा हुआ है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया। अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बुधवार सुबह बारामती में क्रैश हो गया। लैंडिंग के दौरान हुए इस हादसे में विमान में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई।

लैंडिंग के दौरान हादसा
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जिस चार्टर्ट प्लेन में सवार थे, वह लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। आज अजित पवार की बारामती में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए 5-6 मीटिंग थीं। बताया जा रहा है कि अजित पवार का प्लेन तब क्रैश हुआ जब वह इन मीटिंग के लिए जा रहे थे।
क्रैश के बाद का भयानक वीडियो
प्लेन क्रैश के बाद का एक भयानक वीडियो सामने आया है और प्लेन सचमुच टुकड़े-टुकड़े हो गया है। विजुल्स में देखा जा सकता है कि प्लेन के परखच्चे उड़ गए और चारों तरफ धुआं-धुआं नजर आ रहा है। तस्वीरों में देखकर लग रहा है कि इस विमान में सवार कोई यात्री शायद ही जिंदा बचा हो।
विमान में सवार कोई जीवित नहीं बचा
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर प्लेन बारामती में सुबह 8.45 बजे क्रैश लैंड हो हुआ है। डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने घटना को लेकर बताया कि बारामती क्रैश लैंडिंग में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, 2 और लोगों (1 पीएसओ और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ विमान में सवार थे। विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है।
अजित पवार का निजी विमान
जानकारी के मुताबिक, ये अजित पवार का निजी विमान था। हादसा का शिकार होने वाला प्लेन एयरक्राफ्ट लियरजेट 45 टाइप का था, जिसे VSR की ओर से ऑपरेट किया जा रहा था। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं और हालात का जायजा ले रही हैं। साथ ही विमान के क्रैश होने की वजहों की जांच भी शुरू हो गई।

