झारखंड में NDA की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने 8 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। रविवार को पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद यह सूची जारी की गई।
इस सूची में सुदेश कुमार महतो को सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से, जबकि वरिष्ठ नेता लंबोदर महतो को गोमिया से मैदान में उतारा गया है। इनके अलावा, रामगढ़ से सुनीता चौधरी, लोहरदगा से निरु शांति भगत, जुगसलाई से रामचंद्र सहिस, मांडू से निर्मल महतो, ईचागढ़ से हरेलाल महतो, और पाकुड़ से अजहर इस्लाम को टिकट दिया गया है।
AJSU राज्य में NDA गठबंधन का हिस्सा है और इन उम्मीदवारों के जरिए पार्टी ने झारखंड की राजनीतिक पटल पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी की है।