मिरर मीडिया : आजसू छात्र संघ के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर RSP कॉलेज के प्राचार्य जे. एन सिंह का पुतला दहन किया गया। जिसका नेतृत्व आजसू छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष नेता विशाल महतो ने किया। विशाल महतो ने बताया की विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी प्राचार्य और स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष सभी बेगलाम हो गए अपनी मनमानी और खुद के नियमो पर छात्रो को प्रताड़ित कर रहे है। इसी तरह RSP कॉलेज के एक छात्र जिसका नामांकन M. Com में हुआ था छात्र अपनी सारी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली थी पर इसके बावजूद छात्र का पंजीयन नहीं हो पाया है।

छात्रो को पंजीयन के लिए अलग से कोई भी प्रक्रिया नहीं करनी थी जब छात्र अपना पंजीयन लेने गया तो उसे पता चला उसका पंजीयन नहीं हुआ है और न ही उसका क्रमांक संख्या दिया गया है। अभी सेमेस्टर – 1 का परीक्षा 19 अप्रैल से होनी हे जिसका फॉर्म ऑनलाइन अभी भराया जा रहा है। पंजीयन नही होने के कारण छात्र अपना परीक्षा फॉर्म नही भर पा रहा है छात्र परेशान होकर जब प्राचार्य के पास पंहुचा तो उसे यह कहा गया की तुम नामांकन का फीस जमा करने की रशीद का हार्ड कॉपी जमा नही किया था इसलिए अब कुछ नहीं हो सकता और डांट कर भगा दिया जाता है।
वहीं विश्वविद्यालय नामांकन सेल का कहना है की उक्त छात्र को कॉलेज द्वारा अप्रूवल किये जाने पर ही पंजीयन हो सकता है। इस बाबत आगे विशाल महतो ने बताया की नामांकन की रशीद की हार्ड कॉपी जमा करने का कोई नियम कोई निर्देश विश्वविद्यालय द्वारा नहीं दिया गया जब ऑनलाइन फीस जमा हुई है तो हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करवा कर छात्रो को परेशान ही करवाना है। अब निर्दोष छात्र का भविष्य महाविद्यालय प्रशासन बर्बाद कर रही है।
आजसू छात्र संघ के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति से लिखित तौर पर इस मामले की जानकारी दी हे और छात्र को न्याय दिलाने के साथ-साथ प्राचार्य पर करवाई करने की मांग भी की है।