Homeरांची1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने को लेकर आजसू का...

1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने को लेकर आजसू का मशाल जुलूस: 7 को विधानसभा का करेगी घेराव

मिरर मीडिया : स्थानीय नीति को लेकर आजसू ने हल्ला बोल दिया है। इस बाबत मशाल जुलुस निकालकर विरोध जताया है। आपको बता दें कि पिछड़ों को आबादी के अनुसार आरक्षण, खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति, सरना धर्म कोड, बेरोज़गारी, जातीय जनगणना, झारखण्ड के संसाधनों की हो रही लूट एवं झारखण्ड आंदोलनकारियों को सम्मान देने के मुद्दे पर आजसू ने आज राज्य भर में मशाल जुलूस निकाल अपना विरोध दर्ज कराया।

गौरतलब है कि 1932 के खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति के साथ साथ अन्य मांगों को लेकर आजसू पार्टी 7 मार्च को विधानसभा घेराव करने वाली है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular