जमुई -स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आकांक्षा हाट का शुभारंभ, एक सप्ताह तक चलेगा मेला

KK Sagar
1 Min Read


आज दिनांक 30 जुलाई को अपराह्न 2:15 बजे श्री कृष्ण मेमोरियल स्टेडियम परिसर में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टॉल/आकांक्षा हाट का उद्घाटन प्रभारी मंत्री रत्नेश सादा के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, महिला स्वयं सहायता समूहों और छोटे उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार तक पहुँचाना और उनकी बिक्री को बढ़ावा देना है।
इस हाट में हस्तशिल्प, हथकरघा, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, सजावटी सामान, खाद्य उत्पाद समेत अनेक प्रकार के स्थानीय उत्पादों की स्टॉलें लगाई गई हैं।

यह स्टॉल आज से प्रारंभ होकर आगामी एक सप्ताह तक आमजन के लिए खुला रहेगा, जहाँ लोग स्थानीय उत्पादों को सीधे खरीद सकेंगे और कारीगरों के प्रयासों को प्रोत्साहित कर सकेंगे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....