HomeEducation:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों संग मनाया राष्ट्रीय छात्र दिवस :...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों संग मनाया राष्ट्रीय छात्र दिवस : झंडोतोलन व चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) धनबाद जिला द्वारा आज राष्ट्रीय छात्र दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धनबाद जिले में विभिन्न जगहों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में झंडातोलन संगोष्ठी एवं किड्स गार्डन स्कूल हीरापुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस बाबत विश्वविद्यालय संयोजक नीरज निखिल ने कहा की ज्ञानशील एकता के मंत्र को लेकर अपने 75 वर्ष की यात्रा को पूर्ण किया एवं छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है इस धारणा को जन-जन में जागृत किया और आज अपने 76 वर्ष की गई यात्रा में प्रवेश कर रहा है।

वहीं जिला संयोजक अंशु तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्र एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति कृत संकल्पित है। छात्र शक्ति से राष्ट्र शक्ति होती है और अभाविप का मूल उद्देश्य राष्ट्र का पूर्ण निर्माण है। कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य किशोर झा, आकाश कुमार सिंह, विशाल ब्राह्मण, हर्ष वर्णवाल कुंदन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular