बिहार चुनाव नतीजों पर अखिलेश यादव का हमला: “SIR ने बिहार में खेल किया, अब बाकी राज्यों में नहीं चलेगा ये साज़िश”

KK Sagar
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना में एनडीए गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है, जबकि महागठबंधन का प्रदर्शन बेहद कमजोर दिख रहा है। 243 सीटों पर 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था, जिसके परिणाम 14 नवंबर को सामने आ रहे हैं। रुझानों में जदयू–भाजपा गठबंधन को बढ़त मिलते ही राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है।

इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महागठबंधन की हार के लिए सीधे तौर पर SIR को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने X पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि बिहार में एक “चुनावी साज़िश” रची गई।

अखिलेश यादव ने लिखा—
“बिहार में जो खेल SIR ने किया है, वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाकी जगह पर अब नहीं हो पाएगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल इनको नहीं खेलने देंगे। CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ यानी ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं, छल है।”

अखिलेश के इस बयान के बाद चुनावी माहौल और गरमा गया है। बिहार परिणामों में बढ़त बनाने के साथ ही एनडीए जहां जश्न के मूड में है, वहीं विपक्षी खेमे में हार के कारण घमासान शुरू हो चुका है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....