झारखंड के रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टेंडर कमीशन घोटाला से जुड़े मामले में जेल में बंद झारखण्ड के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि आलमगीर आलम ने सोमवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में ही अपना इस्तीफा दिया है जिसे राजभवन भेजा गया। वहीं राज भवन ने आलमगीर के इस्तीफा को स्वीकार कर लिया है। जिसे लेकर आज अधिसूचना जारी हो सकती है।
बता दें कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने न्यायिक हिरासत में रह रहे मंत्री आलमगीर आलम से सभी विभाग वापस ले लिए गए थे। इसी के साथ मुख्यमंत्री के पास पूर्व में आवंटित विभागों के साथ-साथ संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग भी रहेगा।
गौरतलब है कि ED ने टेंडर कमीशन घोटाला में मंत्री को गिरफ्तार किया था वहीं रिमांड में लेकर पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विदित हो कि टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जेल बंद आलमगीर आलम को ED ने उनके निजी सचिव संजीव लाल व नौकर जहांगीर आलम के घर से छापेमारी में 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम और कई दस्तावेज बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वे जेल में है।