Homeराज्यJamshedpur Newsहो जाए सतर्क, बढ़ रहा डेंगू का कहर, हेल्पलाइन नंबर जारी

हो जाए सतर्क, बढ़ रहा डेंगू का कहर, हेल्पलाइन नंबर जारी

जमशेदपुर : बरसात के मौसम में कई बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है। इन दिनों डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा। इसकी रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन भी सजग है। जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिलेवासियों से सुरक्षित रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की अपील की गयी है। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता से ही इसके प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सकता है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को जनजागरुकता लाने के लिए गांव- गांव में जाकर लोगों को पुराने बर्तनों, टायर आदि में पानी नहीं जमा किये जाने को लेकर जागरूक करने का निदेश दिया गया तथा प्रभावित क्षेत्रों व सम्भावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा के छिड़काव का निदेश दिया गया है। वहीं जिला स्तरीय हेल्पलाइन नम्बर 9304389995, 9431857671 जारी किया गया है।

बता दें कि डेंगू व चिकनगुनिया संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है। तेज बुखार, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द को अनदेखा न करें, यह डेंगू व चिकनगुनिया हो सकता है। यह लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। वहीं अपने घर व आस-पास मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करें।

क्या करें

  • डेंगू/चिकनगुनिया फैलाने वाले एडिस मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं, इसलिए पानी के बर्तनों, पानी की टंकी आदि को ढक कर रखें। घर के आस-पास सफाई रखें।
  • जब भी सोयें, मच्छरदानी के अंदर ही सोयें।
  • एडिस मच्छर हमेशा दिन के समय काटते हैं, इसलिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
  • डेंगू/चिकनगुनिया बुखार के उपचार के लिए कोई विशेष दवा नहीं है। अगर डेंगू/चिकनगुनिया के लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
  • मच्छरों से बचाव के लिए घर की खिड़की तथा दरवाजे पर जाली लगवायें

क्या नहीं करें

  • घर के आस-पास या छत पर प्रयोग में न आने वाले बर्तन, टायर आदि न रखें एवं घर में कूलर, बाल्टी, फूलदान, फ्रिज ट्रे में पानी जमा नहीं होने दें।
  • टूटे हुए बर्तन, प्रयोग में नहीं आने वाली बोतलें, टिन, बेकार के टायरों को जमा न रखें, क्योंकि बारिश के मौसम में इन्हीं में पानी जमा होता है, जिसमें एडिस मच्छर पनपते हैं।
  • बुखार होने पर उसे अनदेखा नहीं करें।
  • बगैर जाली लगे खिड़की तथा दरवाजे शाम एवं सुबह में खुले न रखें, क्योंकि इस समय मच्छरों का प्रकोप अधिक रहता है।

Most Popular