मिरर मीडिया : धनबाद में मौसमी इन्फ्लुएंजा के बढ़ते मामले के बीच जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग की ओर से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्दी-खांसी और बुखार से संबंधित मरीजों को जांच करने का निर्देश दिया गया है। लक्षण के आधार पर मरीजों को कोरोनावायरस की जांच करने को भी कहा गया है।
बता दें कि धनबाद जिले में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। SNMMCH और सदर अस्पताल के ओपीडी में सर्दी-बुखार के मरीजों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। लिहाजा मौसमी इन्फ्लुएंजा के कारण बच्चे और बुजुर्ग इसे काफी प्रभावित हो रहे हैं।
गौरतलब है कि मौसमी इन्फ्लुएंजा बच्चों में शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण संक्रमण बढ़ता है। वहीं, वैसे बुजुर्ग जो मधुमेह, ब्लड प्रेशर समेत दूसरे गंभीर रोग से ग्रसित हैं, ऐसे मरीजों के लिए यह संक्रमण जानलेवा साबित हो सकता है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को जांच के साथ संबंधित दवाई दी जा रही है।
डॉक्टर्स की माने तो मौसमी इन्फ्लुएंजा का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे को भी फैल सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।