झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। गहरी शोक भावना व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक पूरे राज्य में राजकीय शोक मनाया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का आज सुबह दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार, इस दौरान पूरे राज्य में उन सभी भवनों पर जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
इसके साथ ही, इस अवधि में किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। राज्य के सभी सरकारी कार्यालय 4 अगस्त और 5 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे।
झारखंड के लिए यह अपूरणीय क्षति है और पूरे राज्य में शोक की लहर है। शिबू सोरेन न केवल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे, बल्कि झारखंड आंदोलन के एक प्रमुख स्तंभ और जनजातीय समुदाय की आवाज थे।