बढ़ते कोविड खतरे से निपटने को लेकर देवघर मे तैयारी सख्त, सभी अस्पतालों को रखा गया अलर्ट मोड में

KK Sagar
3 Min Read

देवघर। राज्य में कोरोना संक्रमण के एक मामले की पुष्टि होते ही देवघर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। संभावित खतरे को देखते हुए जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने बताया कि कोविड के नए वेरिएंट से निपटने को लेकर देवघर सदर अस्पताल समेत अनुमंडल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड को फिर से एक्टिव मोड में लाया जा रहा है।

सदर अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से तैयार है, वहीं पुराने सदर अस्पताल को भी जरूरत पड़ने पर दोबारा कोविड अस्पताल के रूप में चालू किया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट, कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। सभी अस्पतालों में एंटीबायोटिक और अन्य जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक भी सुनिश्चित किया गया है।

एम्स में होगी जांच, जिले में सैंपलिंग तेज

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. मनीष शेखर ने बताया कि सभी सीएचसी, अनुमंडल और सदर अस्पताल में कोरोना सैंपलिंग के लिए वीटीएम किट का उपयोग किया जाएगा। साथ ही आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रू-नेट सैंपल जांच किट मंगवाई गई है। सैंपलों की जांच फिलहाल एम्स में की जाएगी, जहां शुरुआती तौर पर 100 सैंपलों की जांच की सहमति दी गई है।

आइसोलेशन और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे आइसोलेशन के लिए न्यूनतम 10-10 बेड तैयार रखें। इसके अलावा पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स जैसी आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी स्तरों पर मॉकड्रिल कर संसाधनों की जांच की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्रवाई की जा सके।

लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बरतें। उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ पहले ली गई वैक्सीन अभी भी प्रभावी है। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से बचने, मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी। साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए विशेष सावधानी बरतने को कहा है।

देवघर में स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सतर्क और तैयार – जिले में कोविड से निपटने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं, ताकि किसी भी स्थिति में नागरिकों को समय पर उपचार और सुरक्षा मिल सके।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....