नई दिल्ली। केंद्र सरकार आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेगी, जिसे लेकर देशभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दोपहर 12 बजे पेश होने वाले इस बिल पर 8 घंटे की चर्चा निर्धारित की गई है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू इस चर्चा की शुरुआत करेंगे।
सरकार की ओर से तय चर्चा के दौरान एनडीए सांसदों को 4 घंटे 40 मिनट और विपक्षी सांसदों को बाकी का समय मिलेगा। इस अहम विधेयक को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू और टीडीपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कड़ा विरोध
इस विधेयक को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कड़ा विरोध जताया है। बोर्ड का कहना है कि वक्फ की व्यवस्था अब पूरी तरह से सरकार के हाथ में चली गई है और अगर यह बिल पास होता है तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
इस विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव के आसार हैं। विपक्षी दल इसे धार्मिक मामलों में दखल बता रहे हैं, जबकि सरकार इसे पारदर्शिता लाने का कदम बता रही है।
विधेयक को लेकर देशभर में माहौल गरमाया हुआ है और सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या यह बिल संसद में पारित होगा या विरोध के चलते अटक जाएगा।