मिरर मीडिया : झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने सभापति सह चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में तथा समिति के सदस्य सह देवघर के विधायक नारायण देव की उपस्थिति में धनबाद सर्किट हाउस के सभागार में पेयजलापूर्ति, भू अर्जन सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।
बैठक समाप्त होने के बाद सभापति ने कहा कि विधानसभा में उठाये गये वैसे मामले जिसमें सरकार के द्वारा उसके निष्पादन का आश्वासन दिया गया है, की आज समीक्षा की गई।
उन्होंने बताया कि धनबाद में जलापूर्ति, बीसीसीएल व ईसीएल द्वारा किया गया भू अर्जन, नियोजन, शिक्षा, मुआवजा नहीं मिलना, कल्याण, आरईओ सहित 37 मामले लंबित है। इसकी रिपोर्ट देने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 20 मामलों को ड्रोप किया जा सकता है।
साथ ही बताया कि समिति ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की 2 वर्ष की जन उपयोगी योजना की रिपोर्ट भी मांगी है।
बैठक में सभापति सह चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा, समिति के सदस्य सह देवघर के विधायक नारायण देव, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन, पीएचईडी एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता सहित विद्युत, आपूर्ति, सहकारिता व अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।