डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर: बिरसानगर थाना पुलिस ने 12 अगस्त को हुए कृष्णा महतो के अपहरण और हत्या के मामले में तीनों आरोपियों राजेश महतो, मुकेश मुर्मू, और परसूडीह निवासी आशिफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार 31 वर्षीय कृष्णा महतो ने राजेश महतो की पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी थी और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। इसी रंजिश में राजेश ने अपने साथियों मुकेश और आशिफ के साथ मिलकर कृष्णा का अपहरण और हत्या की साजिश रची। 12 अगस्त की रात अपहरण के बाद हत्या कर शव को रस्सी से बांधकर जादूगोड़ा के चतरो स्थित स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया गया। 17 अगस्त को पुलिस ने शव बरामद किया।
बिरसानगर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के भाई प्रकाश महतो ने 15 अगस्त को थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें राजेश और मुकेश का नाम था। जांच के दौरान सुराग मिलने पर पुलिस ने शव बरामद किया और तीसरे आरोपी आशिफ को भी गिरफ्तार किया। मृतक कृष्णा मुख्य आरोपी राजेश का दूर का भतीजा था। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।