धनबाद: SNMMCH में गलत ब्लड ट्रांसफ्यूजन से मरीज की मौत के आरोप : परिजनों का अस्पताल के खिलाफ आक्रोश

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में एक बार फिर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के ईस्ट बसुरिया निवासी 55 वर्षीय करू कोल की रविवार सुबह करीब 8 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गलत ब्लड ग्रुप का रक्त चढ़ाने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसके कारण मरीज की जान गई।

परिजनों का अस्पताल परिसर में हंगामा

आक्रोशित परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड के बाहर जोरदार हंगामा किया और अस्पताल परिसर में नारेबाजी की। परिजनों के अनुसार, 14-15 दिसंबर के बीच करू कोल की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया। शनिवार रात मरीज को ब्लड चढ़ाया गया, लेकिन आरोप है कि मरीज का ब्लड ग्रुप B पॉजिटिव होने के बावजूद AB पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया गया। इसी कथित गलती से रविवार सुबह उनकी मौत हो गई।

अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

मृतक के बेटे बुधन कुमार ने मीडिया से कहा, “यह अस्पताल प्रबंधन की स्पष्ट लापरवाही है। मेरे पिता का इलाज डॉ. एम.के. दुबे कर रहे थे। अब जब हम मेडिकल रिपोर्ट मांग रहे हैं, तो प्रबंधन टालमटोल कर रहा है और साफ जानकारी नहीं दे रहा।”

जांच कर की जाएगी कार्रवाई

अस्पताल के वरीय प्रबंधक डॉ. सुमन ने मामले पर कहा कि यदि गलत ब्लड चढ़ाने की शिकायत साबित होती है, तो जांच कराई जाएगी और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि SNMMCH में लापरवाही के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, जिससे आम लोगों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भारी नाराजगी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि कब तक लचर व्यवस्था के कारण मरीजों की जान जोखिम में रहेगी?

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....