जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद के मजदूर मंगलवार को एक बार फिर से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे मजदूरों ने शोषण का भी आरोप लगाया है। मजदूरों का कहना है कि कम मजदूरों से ही ज्यादा काम लेकर उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि 30 मार्च को मजदूरों की मांगों को लेकर सहमति बनी थी और इसके लिये आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन उसपर अभी तक अमल करने का काम नहीं किया गया है। इसी को लेकर मजदूर एक बार फिर से बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं। भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों का कहना है कि उनकी समस्याओं को लेकर अपर श्रमायुक्त के साथ बैठक कर समझौता किया गया था, लेकिन अपर श्रमायुक्त के आदेश की भी अवहेलना की जा रही है। उलंघन करने का आरोप नगर परिषद प्रबंधन, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति प्रबंधन, आदित्यपुर नगर निगम प्रबंधन और मानगो नगर निगम प्रबंधन पर लगाया गया है।
भूख हड़ताल पर जुगसलाई नगर परिषद के मजदूर, शोषण का भी लगाया आरोप

Leave a comment