
रेलवे : रेलवे ने एक बार फिर दक्षिण भारत जानेवाली ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन की तिथि में विस्तार कर दिया है। इनमें धनबाद से चलनेवाली अलेप्पी एक्सप्रेस के साथ हटिया व टाटा से चलनेवाली ट्रेनें और आसनसोल होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।
जिसके बाद 27 नवंबर से मार्ग बदल कर चल रही धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस अब 28 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से ही चलेगी।
वहीं रेलवे की ओर से बताया गया कि दक्षिण मध्य रेलवे में होनेवाले विकास कार्यों को लेकर मार्ग में अस्थायी रूप से परिवर्तन किया गया है। ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग के बदले निदादवालु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा व विजयवाड़ा होकर चलेंगी।
इन ट्रेनों के मार्ग को किया गया है परिवर्तित
०13351 धनबाद – अलेप्पी एक्सप्रेस 15 से 28 जनवरी तक
० 22837 हटिया – एर्नाकुलम एक्सप्रेस 15 व 22 जनवरी
०12835 हटिया – बेंगलुरु एक्सप्रेस 16, 21, 23 व 28 जनवरी
०18637 हटिया – बेंगलुरु एक्सप्रेस 20 व 27 जनवरी
०12376 जसीडीह – तांबरम एक्सप्रेस 17 व 24 जनवरी
०22643 एर्नाकुलम -पटना एक्सप्रेस 15 व 22 जनवरी
०18111 टाटा – यशवंतपुर एक्सप्रेस 18 व 25 जनवरी
०12889 टाटा – बेंगलुरु एक्सप्रेस 19 व 26 जनवरी