
झारखंड : एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान में धनबाद मंडल के 11 स्टेशनों धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, बरकाकाना, लातेहार, टोरी, डाल्टनगंज, रेनुकुट, चोपन एवं सिंगरौली पर अस्थायी तौर पर 15 दिनों की अवधि के लिए वरीयता के आधार पर स्टॉल आवंटित किए जा रहे हैं l
इसके अलावा मंडल के 15 अन्य स्टेशनों हजारीबाग रोड, परसाबाद, पहाड़पुर, प्रधानखांटा, तेतुलमारी, कतरासगढ़, चन्द्रपुरा, राँची रोड, गोमिया, खलारी, पतरातू, बरवाडीह, गढ़वा रोड, गढ़वा, नगर उंटारी पर भी अस्थायी तौर पर 15 दिनों की अवधि के लिए वरीयता के आधार पर ट्रॉली आवंटित किए जा रहे हैं l
उक्त स्टॉल/ ट्रॉली 1000 रूपए प्रत्येक 15 दिनों के पंजीकरण शुल्क पर उपलब्ध हैं |
स्टॉल लगाने से सम्बंधित जानकारी के लिए सम्बंधित स्टेशन प्रबंधक एवं खंड के वाणिज्य निरीक्षक से संपर्क किया जा सकता हैं l इसके जरिए उक्त स्टेशनों पर आवेदन करके इस योजना का लाभ उठाया जा सकता हैं l
साथ ही धनबाद मंडल द्वारा राजीव कुमार झा, आरक्षण पर्यावेक्षक/ धनबाद (9771426670) का नंबर भी जारी किया गया है जिसकी मदद से स्टॉल लगाने से संबंधित जानकारी लिया जा सकता है।