धनबाद। झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (JRDA) की पहल पर बेलगाड़िया के लोगों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर खुले हैं। उपायुक्त सह प्रबंध निदेशक आदित्य रंजन के निर्देशानुसार 11 सितंबर 2025 को बेलगाड़िया फेज-2 और 3 के नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का आवंटन प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरी की गई।
आवेदन और लॉटरी प्रक्रिया







इस आवंटन प्रक्रिया में दोनों फेजों से कुल 51 आवेदनकर्ता शामिल हुए। विस्थापित परिवारों के लिए फेज-2 और 3 में 13-13 दुकानें आरक्षित थीं।
आवंटन की प्रक्रिया अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता और मजिस्ट्रेट लाल बाल किशोर शहदेव की देखरेख में लॉटरी प्रणाली से पूरी की गई। दोनों फेजों में 13-13 दुकानों का आवंटन होने के बाद शेष पात्र लोगों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई गई।
दुकान आवंटन की विशेष व्यवस्था
प्रत्येक फेज में कुल 20 दुकानें बनी हैं।
इनमें से 4 दुकानें मूल रैयतों के लिए आरक्षित हैं। आवेदन न मिलने के कारण इन दुकानों का तत्काल आवंटन नहीं किया गया। इनके लिए पुनः आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
हर फेज में 1 दुकान PDS के लिए और 2 दुकानें JSLPS के महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए सुरक्षित रखी गई हैं।
आवंटन समिति की मौजूदगी
आवंटन समिति में अंचलाधिकारी बलियापुर मुरारी नायक, प्रभारी पदाधिकारी JRDA प्रसून कौशिक, वरीय प्रबंधक (वित्त) अजय भारतीय और प्रबंधन JRDA के रमेश कुमार महतो मौजूद रहे।
उपायुक्त का संदेश
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि बेलगाड़िया के लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है। विस्थापित परिवारों को न सिर्फ आजीविका का अवसर मिलेगा, बल्कि आर्थिक रूप से भी उन्हें मजबूती मिलेगी।