जमुई, 24 मई 2025 — राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं। आज जिला पदाधिकारी जमुई ने जानकारी दी कि 23 मई को अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि हड़ताल पर रहने वाले सभी राजस्व कर्मचारी दिनांक 26 मई 2025 को अपराह्न 5:00 बजे तक अपने-अपने अंचल कार्यालय में कार्य हेतु प्राप्त लैपटॉप संबंधित अंचलाधिकारी या प्रभारी अंचलाधिकारी को सौंपें।
इसके साथ ही, सेवा निवृत्त राजस्व कर्मचारियों को संविदा के आधार पर पुनः नियोजन का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 27 मई से 31 मई 2025 के बीच कार्यालय समय में अपने पेंशन प्राधिकरण और पहचान पत्र के साथ जिला के अपर समाहर्ता कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन दे सकते हैं। नियोजन की यह प्रक्रिया सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 10000 दिनांक 10 जुलाई 2015 के प्रावधानों के अनुरूप होगी।
इसके अतिरिक्त, जिले में पदस्थापित सभी अंचल अमीन एवं पंचायत सचिवों को 26 मई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए जिला मुख्यालय में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हड़ताल के कारण आमजन को हो रही असुविधाओं को दूर करने हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाएं तत्परता से लागू की जा रही हैं।