कोयला मजदूरों के शोषण के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे अमर बाउरी

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद: झारखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कोयलांचल के धनबाद में कोयला मजदूरों के शोषण के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की घोषणा की है। उन्होंने ईसीएल, सीसीएल और बीसीसीएल जैसे कोल कंपनियों में कार्यरत लाखों मजदूरों की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताई।

अमर बाउरी ने आरोप लगाया कि खदानों में दिन-रात पसीना बहाने वाले मजदूरों को उनकी मेहनत का उचित मेहनताना नहीं मिलता, जबकि अफसरों की तनख्वाह लाखों में है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कई खदानों में मजदूरों के बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड बिचौलियों के पास रहते हैं, जिससे मजदूरों को उनकी पूरी कमाई नहीं मिल पाती और वे शोषण का शिकार होते हैं।

इसके साथ ही अमर बाउरी ने भारतीय सेना द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सेना की यह कार्यवाही देश की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इसके लिए पूरा देश सेना का आभारी है।

राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बाउरी ने कहा कि झारखंड में प्रतिदिन औसतन पांच हत्याएं और पांच बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह ट्रांसफर-पोस्टिंग में भारी भ्रष्टाचार में लिप्त है और इसके जरिए करोड़ों रुपये की उगाही हो रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....