मिरर मीडिया : बाबा बर्फानी की श्री अमरनाथ यात्रा इस साल कोविड की वजह से रद्द कर दी गई हैl लेकिन आप 28 जून से बाबा बर्फानी की पूजा-आरती का लाइव प्रसारण देख सकते हैंl हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा इस साल केवल प्रतीकात्मक होगी, लेकिन गुफा के अंदर मंदिर में सभी पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगेl
इस साल अमरनाथ यात्रा 28 जून से 22 अगस्त 2021 तक होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा रद्द कर दी गई हैl श्रद्धालुओं के लिए यात्रा तो रद्द कर दी गई हैl लेकिन अमरनाथ में बर्फ के शिवलिंग की पूजा और आरती होती रहेगी और श्रद्धालू पवित्र गुफा तथा शिवलिंग के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए बोर्ड ने सुबह और शाम की आरती के लाइव दर्शन का इंतजाम किया हैl वहीँ ऑनलाइन दर्शन आज से शुरू हुए हैं और 22 अगस्त तक श्रद्धालू दर्शन कर सकेंगे। बीते साल भी यात्रा को कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए आम श्रद्धालुओं के लिए रद्द कर दिया था