HomeधनबादSNMMCH दुष्कर्म मामले में एम्बुलेंस चालक आरोपी संजय दास को पुलिस ने...

SNMMCH दुष्कर्म मामले में एम्बुलेंस चालक आरोपी संजय दास को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल

मिरर मीडिया : जिले के बहुचर्चित एसएनएमएमसीएच दुष्कर्म मामले में एम्बुलेंस चालक आरोपी संजय दास को गिरफ्तारी कर लिया गया है जिसकी पुष्टि आर राम कुमार ने प्रेस वार्ता कर की। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म मामले में आरोपी संजय दास को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित कर गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

बता दें कि एसएनएमएमसीएच धनबाद के महिला वार्ड में ईलाजरत अर्द्ध विक्षिप्त 20 वर्षीया युवती के साथ एम्बुलेन्स चालक संजय दास व एक अन्य द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के आदेश पर एएसपी मनोज स्वर्गियार के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जूट गयी। इसी क्रम में एएसपी मनोज स्वर्गियार धनबाद के नेतृत्व में छापामारी कर भूली स्थित उसके दोस्त के आवास से एम्बुलेंस संख्या JH 10 AU 0540 से भागने के क्रम में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी संजय दास ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में दोष स्वीकार किया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular