Homeसंसदअमेरिका में PM मोदी से ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए अमेरिकी...

अमेरिका में PM मोदी से ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए अमेरिकी सांसदों की होड़

हर दिन हमारे यहां रेल के डिब्बे में पूरा ऑस्ट्रेलिया होता है, इतना बड़ा हमारा देश है – अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा

डेमोक्रेसी कैन डिलीवरी जब मैं डिलीवरी कहता हूं तब जाति, पंथ, धर्म किसी भी तरह के भेदभाव की वहां पर जगह नहीं होती – पीएम मोदी

मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी राजकीय दौरे पर अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने अपने दौरे के दूसरे दिन यानी कि बीते गुरुवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान संसद के सदस्यों और भारतीय अमेरिकी समुदाय ने हिस्सा लिया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया। उनका भाषण लगभग एक घंटे लंबा था, और इतिहास में पहली दफा है जब भारत के किसी प्रधानमंत्री ने
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दूसरी बार सम्बोधन किया हो। 2016 में उन्होंने करीब 45 मिनट भाषण दिया था।

पीएम मोदी ने जैसी ही अपना संबोधन समाप्त किया, कई अमेरिकी सांसद उनसे बातचीत करने, उनका ऑटोग्राफ लेने और सेल्फी लेने के लिए दौड़ते दिखे। इस दौरान भारत माता की जय के और ‘वंदे मातरम’ के नारों से परिसर गूंज उठा।

प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष ने भी लिया ऑटोग्राफ
पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांगने वालों में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी भी शामिल थे। पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की अनुमति देने के लिए मैकार्थी को धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी के भाषण के दौरान जमकर तालियां गूंजती रहीं। अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फ भी ली। ऑटोग्राफ के लिए लोग कतार में खड़े होते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, पीएम मोदी के भाषण का खड़े होकर स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने करीब एक घंटे तक भाषण दिया। सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुल 15 बार सांसदों की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

जबकि कई बार ऐसा हुआ कि गैलरी में मौजूद भारतीय समुदाय ने अलग से खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। पीएम मोदी ने प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की संयुक्त सत्र संबोधन पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान अमेरिकी संसद में 79 बार तालियां भी बजाई गईं।

पीएम मोदी ने जब अपना भाषण समाप्त किया तो सभी सदस्यों ने खड़े होकर काफी देर तक ताली बजाई। वहीं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उनके साथ उनका समय बहुत अच्छा गुजरा।

राजकीय रात्रिभोज के लिए व्हाइट हाउस में प्रवेश करते समय मैककार्थी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमने बहुत अच्छा समय बिताया। हमारे बीच बहुत मजबूत संबंध हैं, प्रधानमंत्री मोदी इसे आगे बढ़ा रहे हैं और दोनों देशों को मजबूत बना रहे हैं।

अमेरिकी कांग्रेस में ऐतिहासिक संबोधन से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को यूएस कैपिटल में प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, जबकि पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की अनुमति देने के लिए मैकार्थी को धन्यवाद दिया।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अल्पसंख्यकों के लिए भारत सरकार क्या कदम उठा रही है? के सवाल के जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे आश्चर्य है, “आप कह रहे हैं कि लोगों का कहना है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। जैसा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कहा भारत और अमेरिका दोनों के DNA में लोकतंत्र है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हमारी रगो में है, लोकतंत्र को हम जीते हैं। हमारे पूर्वजों ने उसे शब्दों में डाला है। हमारा संविधान और हमारी सरकार, और हमने सिद्ध किया है कि डेमोक्रेसी कैन डिलीवरी जब मैं डिलीवरी कहता हूं तब जाति, पंथ, धर्म किसी भी तरह के भेदभाव की वहां पर जगह नहीं होती है। जब आप लोकतंत्र कहते हैं तो पक्षपात का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि क्लाइमेट का हमारे सांस्कृतिक परंपरा में बहुत महत्वपूर्ण जगह है। हम एक्सप्लोइटेशन ऑफ नेचर में विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि साल 2030 तक हमने भारत की रेलवे का नेट जीरो का लक्ष्य रखा है। भारत की रेलवे कहने का मतलब यह है कि हर दिन हमारे यहां रेल के डिब्बे में पूरा ऑस्ट्रेलिया होता है, इतना बड़ा हमारा देश है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular