बाबरी मस्जिद विवाद के बीच भाजपा नेता ने बंगाल में अयोध्या-शैली के राम मंदिर बनाने की घोषणा की

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मंदिर-मस्जिद की राजनीति गरमा गई है। राजधानी कोलकाता के साल्टलेक इलाके में जगह-जगह पोस्टर दिखाई दिए हैं, जिनमें महानगर के पूर्वी किनारों पर अयोध्या-शैली के भव्य राम मंदिर बनाने की योजनाओं की घोषणा की गई है। अयोध्या की तरह, प्रस्तावित मंदिर परिसर में एक स्कूल, अस्पताल, वृद्धाश्रम और अन्य कल्याणकारी सुविधाओं का वादा किया गया है। ये पोस्टर स्थानीय भाजपा नेता और पूर्व स्थानीय इकाई अध्यक्ष संजय पोयरा के बताए जा रहे हैं।

पोस्टर के माध्यम से भाजपा नेता ने घोषणा की है कि चार बीघा जमीन पर अयोध्या की संरचना के समान भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा और उन्होंने इलाके के निवासियों से इस परियोजना के लिए दान के रूप में एक रुपया देने का आग्रह किया है। यह घोषणा 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने की बरसी पर बीते छह दिसंबर को टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद-शैली की मस्जिद की आधारशिला रखे जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है।

पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता पोयरा ने इस पहल को ‘राम राज्य’ में निहित एक सामाजिक-आध्यात्मिक आंदोलन बताया। उन्होंने घोषणा की कि भूमि पूजन और आधारशिला रखने का समारोह 26 मार्च को रामनवमी के अवसर पर आयोजित किया जाएगा और सभी क्षेत्रों से हिंदू सनातनी इसमें इकट्ठा होंगे। पोयरा ने कहा कि मंदिर के लिए हमने जमीन की भी पहचान कर ली है, लेकिन मैं अभी जगह का खुलासा नहीं करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ एक मंदिर नहीं होगा, बल्कि ‘सेवा का केंद्र’ होगा, जो लोगों को धार्मिक और सामाजिक सहायता प्रदान करेगा।

Share This Article