मिरर मीडिया : चंडीगढ़ स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त हुए करते कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। घटना पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ। हमारी बेटियां हमारी शान हैं। घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं लगातार (पंजाब) प्रशासन के संपर्क में हूं। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ के मोहाली में स्थित निजी विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास का बाथरूम वीडियो हॉस्टल की ही एक छात्रा ने 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हॉस्टल की छात्राओं ने शनिवार रात को इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद काफ़ी हंगामा और बवाल हो गया। वहीं पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।