डिजिटल डेस्क । मिरर मीडिया : एक सप्ताह की बारिश के बाद एक बार फिर पूरे राज्य के अंदर मानसून सुस्त पड़ चुका था। बीते तीन दिनों से बारिश की रफ्तार थम सी गई थी। जिसके बाद धनबाद समेत पूरे राज्यभर में गर्मी का प्रकोप जारी है।
इसी बीच बुधवार को दिन भर तपती धूप और उमस भरी गर्मी के बाद धनबाद में मौसम ने करवट ली है और रिमझिम बारिश से यहां के पारे में गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
धनबादवासियों ने ली राहत की सांस
वहीं , अब बदलते मौसम के मिजाज ने तपमान में कमी हुई है।जहाँ पहले 39° तापमान थी और मौसम बदलने के साथ बारिश के बाद तापमान 35° दर्ज की गई। फिलहाल उमस भरी गर्मी से धनबादवासियों को काफी राहत मिली है और आने वाले दो-तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है
12 जुलाई को इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जुलाई को धनबाद, देवघर, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा और गिरिडीह में अच्छी बारिश की संभावना है।
झारखंड में अबतक सामान्य से कम रिकार्ड की गई बारिश
मालूम हो कि झारखंड में अबतक सामान्य वर्षापात 255.3 मिमी की जगह महज 130 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं, रांची में 263 मिमी की जगह सिर्फ 138.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले साल की तुलना में काफी कम है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।