मिरर मीडिया : शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य बेहद जरुरी है उसपर से जब नौनिहाल की बात आए तो हमें और भी सजगता का ध्यान रखना चाहिए। पर स्वास्थ्य को दरकिनार करते हुए ये किस तरह से शिक्षा दिया जा रहा है।

बता दें कि धनबाद हीरापुर हटिया के पीछे स्थित आंगनबाडी केंद्र (आदर्श विधामंदिर) जहाँ छोटे-छोटे नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करने आते है और घंटों बैठकर अक्षर ज्ञान लेते हैं।

पर इसके साथ ही ये नौनिहाल विवश है गंदगी में बैठने के लिए। जी हाँ आपको बता दें कि इस आंगनबाडी के आसपास का नज़ारा गंदगी और कचरा से भरा पड़ा है लिहाज़ा बदबू ऐसी की आपका ठहरना मुश्किल हो जाएगा।

वहीं उपस्थित आंगनबाडी शिक्षिका की माने तो यहाँ व्यवसाय समिति के लोग चारों तरफ कचरा फेंक देते हैं और आवारा पशु गाय, सूअर कुत्ता हर वक्त घूमते नज़र आते हैं।

इतना ही नहीं कुछ अज्ञात लोग प्रत्येक शाम को शराब का भी सेवन यहीं पर करते हैं जबकि मना करने से भी नहीं मानते हैं। अव्यवस्था का आलम ये है कि यहाँ ना तो शिक्षा अधिकारी ना प्रशासन और ना ही नगर निगम का ही ध्यान जाता है।