Bihar: बिहार दौरे पर अमित शाह, चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा टास्क, आज करीब 70 सीटों का करेंगे मंथन

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में चुनावी सरगर्मियां अब बढ़ गई हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को बिहार पहुंचे और राज्य के भाजपा के नेताओं के साथ ताबड़तोड़ बैठकें की। शाह शाम को पटना पहुंचे और सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय गए। वहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और चुनावी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित अन्य कई मंत्री, सांसद और विधायक तथा कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। आज यानी शनिवार को शाह मिथिला, कोसी, सीमांचल और अंग प्रदेश के 70 से विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे।

इन सीटों पर रहेगा फोकस

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। आज शाह समस्तीपुर के सरायरंजन और अररिया के फारबिसगंज जाएंगे। यहां भी वे कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। वह समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, बांका  भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में इन इलाकों से आने वाले मंत्री, विधायक, सांसद और वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। यहां करीब पांच हजार नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। 

पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ा टास्क

इससे पहले शक्रवार को पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में अमित शाह ने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया। शाह ने कहा कि चुनाव में बीजेपी और एनडीए का लक्ष्य 225 सीटों पर जीत हासिल करना है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 225 बार जनसंपर्क अभियान चलाना होगा। उन्होंने नेताओं से कहा कि जाति, धर्म और विचारधारा की सीमाओं से ऊपर उठकर केवल जनता से संवाद करें और उन्हें विश्वास दिलाएं कि एनडीए ही विकास और स्थिरता की गारंटी है। महिला परिवार की केंद्र बिंदु हैं। उनकी समस्याओं को सुने। उनकी शिकायत और सुझावों को डायरी में नोट करें और उस पर काम करें।

बेतिया में भी बैठक

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह बेतिया पहुंचे, जहां उन्होंने चंपारण और सारण क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव के संबंध में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इन क्षेत्रों के 10 संगठनात्मक जिलों के 45 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल हुए। बताया गया कि इस बैठक में सांसद, एमएलए, विधान परिषद सदस्य, पार्टी के जिला अध्यक्ष, पार्टी की कार्यसमिति के सदस्य और विधानसभा के प्रभारी शामिल हुए। बताया गया कि इस बैठक में शाह ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी ली। अमित शाह का आज समस्तीपुर और अररिया जाने का कार्यक्रम है।

Share This Article