घुसपैठ से बंगाल संकट में: अमित शाह का ममता पर तीखा हमला, भाजपा सरकार आने पर बाहर करेंगे

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/ कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार प्रहार किया। कहा, घुसपैठ न सिर्फ बंगाल के अस्तित्व पर संकट है, बल्कि पूरे देश की सुरक्षा को खतरा। ममता के शासन में बंगाल की डेमोग्राफी बदल गई।

शाह ने आरोप लगाया कि केंद्र के अनुरोध के बावजूद बंगाल सरकार भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ के लिए जमीन नहीं दे रही, ताकि घुसपैठ जारी रहे और सत्ता बनी रहे। आगामी विधानसभा चुनाव में घुसपैठ बड़ा मुद्दा होगा। भाजपा सत्ता में आई तो सीमा पूरी तरह सील करेंगे और घुसपैठियों को चुन-चुनकर वापस भेजेंगे। भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीतेगी। मतुआ समुदाय को आश्वासन दिया कि एसआईआर पर चिंता न करें, भाजपा है तो ममता कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

Share This Article