Home#26 जनवरीनई दिल्लीअमूल दूध हुआ महंगा, अब हर लीटर पर इतने रुपये करने होंगे...

अमूल दूध हुआ महंगा, अब हर लीटर पर इतने रुपये करने होंगे खर्च

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: देश की जानी-मानी डेयरी कंपनी अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ी हुई कीमत कल सुबह से पूरे देश में लागू हो जाएगी। इससे आम जनता की रसोई का बजट और ज्यादा बिगड़ सकता है।

बढ़ती लागत बनी वजह अमूल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूध उत्पादन और वितरण में आ रही लागत में वृद्धि के कारण यह कदम उठाना पड़ा है। नई कीमतें अमूल के सभी प्रकार के दूध उत्पादों पर लागू होंगी।

जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असरदूध रोजमर्रा के उपभोग में शामिल एक अहम वस्तु है। ऐसे में कीमतों में यह इजाफा आम उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर डालेगा। पहले से ही सब्जियों, दालों और गैस सिलेंडर की कीमतों से परेशान लोग अब दूध के लिए भी ज्यादा पैसे चुकाएंगे।

गौरतलब है कि अमूल ने इस साल की शुरुआत में भी दूध के दामों में वृद्धि की थी। अब एक बार फिर कीमतें बढ़ने से महंगाई की लहर और तेज होने की आशंका है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!