Homeधनबादबारामुड़ी से आए वृद्ध दंपत्ति ने अपने ही बेटा बहू की प्रताड़ना...

बारामुड़ी से आए वृद्ध दंपत्ति ने अपने ही बेटा बहू की प्रताड़ना से बचाने की जनता दरबार में लगाई गुहार

Dhanbad में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनी।

इस दौरान धनबाद के बारामुड़ी से आए एक वृद्ध दंपति ने बेटा बहू की प्रताड़ना से बचने की गुहार लगाई। दंपत्ति ने बताया कि अनुसेवक के पद से सेवानिवृत होने के बाद वे अपने निजी मकान में रहते थे। बेटा की शादी करने के बाद बहू और बेटा दोनों मिलकर वृद्ध दंपति को आए दिन प्रताड़ित करते हैं। मारपीट भी करते हैं। जिस कारण उन्होंने अपना निजी मकान छोड़कर भाड़े के मकान में आसरा लिया है। उन्होंने बेटा बहू की प्रताड़ना से बचाने और दोनों को घर से बाहर करने की गुहार लगाई।

वहीं सीएमपीएफ कॉलोनी के अमन ग्रीन अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने बताया कि वहां एक फ्लैट में किराए पर रहती है। नियमित रूप से किराया देती है। परंतु 2 सितंबर को फ्लैट मालिक ने फ्लैट का बिजली कनेक्शन काट दिया है। महिला ने बिजली कनेक्शन पुनः बहाल करवाने का अनुरोध किया।

वासेपुर से आए एक व्यक्ति ने उनकी रैयती जमीन हड़पने और उस पर अवैध कब्जा करने के लिए दबंगों द्वारा जबरन जेसीबी से बाउंड्री वॉल तोड़ देने की शिकायत की।

इसके अलावा जनता दरबार में जमीन का मुआवजा नहीं मिलने, रैयती जमीन पर जबरन कब्जा करने, घर तक आने जाने का रास्ता बंद कर देने, तोपचांची में वन विभाग की जमीन पर जबरन कब्जा करके आम रास्ता बंद कर देने, बाघमारा के कपूरिया व कंचनपुर पंचायत में अवैध नमक फैक्ट्री को बंद कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हए।

मौके पर जन शिकायत कोषांग के नंद किशोर कुशवाहा, विवेक कुमार मौजूद थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular