मिरर मीडिया : हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज ग्रीन व्यू सर्विस स्टेशन पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। आपको बता दें कि यह प्रदर्शनी 10 से 14 अगस्त आम लोगो के देखने हेतु लगी रहेगी।

इस बाबत वरिष्ठ अधिवक्ता समर श्रीवास्तव, मंडल प्रमुख आईओसीएल दीपक कुमार, प्रबंधक महेश कुमार, राकेश कुमार, सेल्स ऑफिसर रितेश कुमार, उमाशंकर बरनवाल, ऋषभ जयसवाल, हर्ष कुमार ,अधिवक्ता नरेंद्र त्रिवेदी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि देश के बंटवारे के कारण लाखों लोगों को विस्थापित होने का दंश झेलना पड़ा साथ ही कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। उन्हीं लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।