धनबाद। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत धनबाद रेलवे स्टेशन पर भटक रहे एक नाबालिग बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। यह मानवीय कार्रवाई 24 दिसंबर 2025 को की गई।
गश्त के दौरान मिला नाबालिग
निरीक्षक प्रभारी के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक शशिकांत तिवारी एवं प्रधान आरक्षी ब्रजेश कुमार धनबाद रेलवे स्टेशन पर गश्त एवं निगरानी कर रहे थे। इसी क्रम में सुबह करीब 11:30 बजे उत्तर साइड मुख्य प्रवेश द्वार स्थित फुट ओवर ब्रिज (FOB) की सीढ़ियों के पास एक नाबालिग बच्चा इधर-उधर भटकता हुआ पाया गया।
पूछताछ में सामने आई पहचान
बच्चे को रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रतीक कुमार, उम्र 08 वर्ष बताया। उसने अपने पिता का नाम महेन्द्र दास एवं माता का नाम कमली देवी बताया। बच्चा ग्राम भुली ए ब्लॉक, थाना भुली ओपी, जिला धनबाद (झारखंड) का निवासी है।
माता-पिता की तलाश रही असफल
रेलवे परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में बच्चे के माता-पिता की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। बच्चा ठंड के मौसम में केवल हाफ टी-शर्ट और हाफ पैंट पहने हुए था, जिससे उसकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई।
चाइल्ड लाइन को दी गई सूचना
नाबालिग की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, धनबाद को सूचित किया गया। इसके बाद बच्चे को सुरक्षित रूप से आरपीएफ/अपराध आसूचना शाखा, धनबाद के कार्यालय लाया गया।
बाल कल्याण समिति के समक्ष किया गया प्रस्तुत
बच्चे के उज्ज्वल भविष्य एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उसे चाइल्ड लाइन धनबाद को सुपुर्द कर दिया गया, ताकि बाल कल्याण समिति धनबाद के समक्ष प्रस्तुत कर उसे बाल देख-रेख एवं संरक्षण गृह में सुरक्षित रखा जा सके।

