टेल्को में अज्ञात युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर। टेल्को थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक का गला धारदार हथियार से रेतकर हत्या की गई है। गले पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जो हत्या की क्रूरता को दर्शाते हैं।

पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई और शव बाद में टेल्को क्षेत्र में लाकर फेंक दिया गया। घटनास्थल पर खून के धब्बे, संघर्ष के कोई निशान या अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली, जिससे यह आशंका मजबूत हुई है।

मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है। टेल्को पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है ताकि हत्यारों का पता लगाया जा सके।

Share This Article