धनबाद : प्ले स्कूल जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होंगे जिले के आंगनबाड़ी केंद्र : तीन चरणों में होगा कायाकल्प

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद : जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित करने के प्रयासों के तहत आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बाबुडीह स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, संचालन और बच्चों की पढ़ाई व पोषण व्यवस्था की जानकारी ली।

उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का समग्र विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। यहां पढ़ने वाले बच्चे देश के भविष्य हैं और उनके लिए बेहतर शिक्षा और पौष्टिक आहार सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

तीन चरणों में होगा विकास

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक रूप देने के लिए तीन चरणों में कार्य किया जा रहा है:
1️⃣ प्रथम चरण: सेविका व सहायिका का प्रशिक्षण
2️⃣ द्वितीय चरण: आंगनबाड़ी केंद्र व कार्यकर्ताओं का असेसमेंट
3️⃣ तृतीय चरण: आंगनबाड़ी केंद्रों का मॉडल स्वरूप में निर्माण

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेविका, सहायिका और पोषण सखी से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, बच्चों की उपस्थिति, पोषण स्तर और सुविधाओं की स्थिति पर जानकारी प्राप्त की।

मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं टीम

निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी, डीएमएफटी पीएमयू के सदस्य, सेविका, सहायिका, पोषण सखी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....